जौनपुर। दर्शनार्थियों से भरी बस ट्रक से टकराई, चार घायल, एक की हालत गंभीर

जौनपुर। जिले के बक्सा थाना अंतर्गत क्षेत्र गोपालापुर पुरेरामजी गांव स्थित दर्शनार्थियों से भरी बस ट्रक से जा टकराई जिसमें चार लोग हुए घायल एक की हालत हुई गंभीर जिसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर किया गया। बताया जाता है कि शनिवार को वाराणसी से अयोध्या  दर्शन को जा रही दर्शनार्थियों से भरी बस टूरिस्ट बस ट्रक से जा टकराई, चार घायल एक की हालत बनी गम्भीर, घटना की सूचना पर मौके से पहुँचे बक्सा थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को भिजवाया जिला अस्पताल जहां एक व्यक्ति की हालत गम्भीर बताई जा रही है। जिसे वाराणसी रेफर किया गया, बस में सवार बाकी दर्शनार्थियों को बक्सा थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने खाने पीने का व्यवस्था किया है की जब तक दर्शनार्थियों के लिए दूसरे साधन की व्यवस्था नहीं होती तब तक बस के सभी दर्शनार्थियों के भोजन का किया गया इंतजाम। बस व ट्रक के बीच टक्कर इतना भीषण था कि बस में सवार चालक सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। आंध्रप्रदेश के कुट्टुर जिला से दर्जनों लोग बस द्वारा वाराणसी से दर्शन करते हुए अयोध्या दर्शन को जा रहें थे। की घटना स्थल के समीप पहुँचे ही थे तभी पेट्रोल पम्प के पास एक साइकिल सवार किशोर निकला जिसे बचाने के पश्चात ट्रक चालक बच्चें को डांट रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रही टूरिस्ट बस ट्रक में जा टकराई। भीषण टक्कर में बस चालक मल्ली तथा उसमें सवार श्रीनिवास रेड्डी, रामानम्मन तथा वैकेटेश्वर गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसमे रेड्डी का दाहिना हाथ कट कर अलग हो गया। घटना पर मौके से पहुंचे बक्सा थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह द्वारा एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया गया। वही दूसरी तरफ दुर्घटना के बाद भाग रही ट्रक के अलावा महिमापुर गांव के समीप किसी भी वाहन को आगे नही जाने दिया जा रहा था। बदलापुर पुलिस की मदद से ट्रक को पकड़ लिया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने