संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या
मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगे इमरजेंसी वार्ड के बेंड ।
राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में 60 बेड का नया इमर्जेंसी विभाग बनेगा। इसके लिए मेडिकल कालेज की तरफ से महानिदेशक चिकित्सा एवं प्रशिक्षण को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। इस प्रस्ताव में विभाग को तैयार करने में करीब 25 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान व्यक्त किया गया है । इसी वार्ड में 50 बेड का ट्रामा सेंटर भी बनाने की तैयारी है। अभी कालेज में सिर्फ 25 बेड का इमरजेंसी वार्ड ही स्थापित है।
कालेज की तरफ से भेजा गया इस्टीमेट कंट्रक्शन एवं डिजाइन सर्विसेज (सीएनडीएस) जल निगम की तरफ से तैयार किया गया है। कालेज प्रशासन ने कहा है कि इमरजेंसी विभाग में बढ़ रही मरीजों की संख्या देखते हुए बेंड की कमी को दूर करने के लिए कालेज प्रशासन ने यह निर्णय लिया है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know