न्यूज रणजीत जीनगर
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर के तत्वावधान में स्थानीय संघ सांचौर सांचौर द्वारा आयोजित 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को जिला संगठन आयुक्त स्काउट एमआर वर्मा ने अवलोकन किया, शिविर संचालक लादूराम भादू ने बताया कि इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त कुमार वर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं ने ग्रीष्मावकाश का सही सदुपयोग किया है, प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्राएं अन्य छात्राओं को भी प्रशिक्षण देकर उन्हें भी जीविकोपार्जन के लिए तैयार करेंगे, सिलाई, कंप्यूटर, मेहंदी, ब्यूटीशियन एवं नृत्य की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया यह प्रतियोगिताएं बीरबल पुनिया पार्षद, मंजी राम राणा पूर्व सचिव स्थानीय संघ चितलवाना, धीराराम पुरोहित, छोटू सिंह, शांतिलाल राणा, श्रीमती एलजी विश्नोई, श्रीमती श्रीमती रुकमणी विश्नोई आदि के नेतृत्व में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know