जौनपुर। जय अंबे मां मंदिर नवापुर मीरगंज में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापना एवं कलश यात्रा
जौनपुर। जय अंबे मां मंदिर नवापुर (मीरगंज)ब्लॉक मछलीशहर जिला जौनपुर में उद्योगपति विक्रमाजीत उपाध्याय द्वारा दान स्वरूप ग्राम नवापुर जरौना में अपने निजी आवास के सामने दिव्य मंदिर बनवाया गया है जिसमें 5 जून से 9 जून तक शतचंडी यज्ञ होगा और 10 जून को ब्रम्हचारी आत्मानंद जी महराज प्रयागराज के कर कमलों श्लोको हवन यज्ञ के साथ दुर्गा माता की हनुमान जी की गणेशजी की बटुक भैरव जी की एंव शेर की मूर्ति एवं प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। विक्रमाजीत उपाध्याय सूरत के बहुत बड़े उद्योगपति हैं उन्होंने सात मंदिर सूरत शहर में बनवाया है और दो मंदिर अपने गांव में शिव मंदिर और दुर्गा माता का मन्दिर बनवाया है जिसमें आज जय अंबे मां मंदिर में सात दिवसीय शतचंडी यज्ञ एवं मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम किया गया है। 5 जून को कलश यात्रा नवापुर गांव से शुरू होकर पूरा गांव की चौहद्दी होते हुए कलश यात्रा पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हुई भारी संख्या में महिलाएं पुरुष कलश लेकर के अंबे माता के गीत गाते हुए नाचते हुए अपने पद माता के चरणों में चढ़ाती हुई पुनः मंदिर पर पहुंची। इस अवसर पर समाजसेवी जज सिंह अन्ना सहित कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे । सतचंडी यज्ञ कार्यक्रम बनारस के प.. राम विलास पांन्डे,वैभव शुक्ला, अखिलेश उपाध्याय बैकुंठ नाथ आदि यज्ञ कराएंगे। 10 जून को ग्राम नवापुर (जरौना मीरगंज ब्लॉक मछली शहर जौनपुर) भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know