जौनपुर। श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व निकाली भव्य कलश यात्रा
बदलापुर,जौनपुर। विकासखंड के शाहपुर गांव में स्थित उमा बैजंती पब्लिक स्कूल से सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा के दौरान भगवान के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। कलश यात्रा विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर आदि गंगा गोमती नदी के तट पिलकिछा पहुँची। जहां से कलश मे जल भरने के बाद प्राचीन गौरीशंकर धाम चंदापुर होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण लौटी। बतातें चलें कि कलश यात्रा में शामिल महिला व पुरुषो ने बटाऊबीर, घनश्यामपुर, रामनगर आदि गांव होते हुए सर्वप्रथम गोमती नदी के तट पिलकिछा पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरने के बाद कलश यात्रा विभिन्न गाँवों से होते हुए वापस गौरीशंकर धाम चंदापुर पहुंची। जहां बद्रिकाश्रम हिमालय से पधारे दंडी स्वामी विनोदानंद सरस्वती महाराज की देखरेख में विधिवत मंत्रोच्चार के बीच 19 जून तक चलने वाले सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की शुरुआत की गई। यज्ञ आयोजक प्रभाकर चतुर्वेदी ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले भागवत ज्ञान महायज्ञ में प्रतिदिन संध्या समय प्रवचन का आयोजन है। कलश यात्रा में विधायक रमेशचन्द्र मिश्र, विनय सिंह, रामसहाय पांडेय, दूधनाथ चतुर्वेदी आदि लोग शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know