जनपद गोंडा के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से लगातार जारी है अवैध खनन 

(खनन माफियाओं पर कोई  कार्रवाई ना होने से शासन प्रशासन का नहीं दिख रहा भय) 
(प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस और खनन विभाग के अवैध संरक्षण में क्षेत्र में दिन रात खुले आम चल रहा है अवैध खनन का खेल, खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद) 

गोण्डा ।  उत्तर प्रदेश सरकार खनन माफियाओं पर भले ही कितनी भी कार्रवाई करने के दावे कर रही हो लेकिन खनन माफियाओं के तहसील कर्नलगंज के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में हौसले बुलंद हैं। जहाँ अवैध खनन का कारोबार दिन रात तेजी से चल रहा है। यही नहीं अवैध खनन को रोकने के लिए जिम्मेदार पुलिस और तहसील प्रशासन तथा खनन विभाग मूक दर्शक बनकर दिन-रात हो रहे खनन को निहार रहे हैं। 
कर्नलगंज तहसील क्षेत्र अन्तर्गत थाना क्षेत्र कटरा बाजार के विभिन्न स्थानों ग्राम पंचायत गौरिया, ग्राम पंचायत रामगढ़, पहाड़ापुर व कटरा बाजार कस्बे के आसपास क्षेत्र में खनन माफिया द्वारा अवैध रूप से कई बीघा जमीन की मिट्टी जेसीबी मशीन व रैपर से खोदकर ट्रेक्टर ट्राली पर लोड करवाकर महंगे दामों पर निजी कार्य हेतु बेची जा रही है,जहाँ प्रायः दिन रात मिट्टी से भरी ट्रेक्टर ट्राली की कतार देखी जा रही है। सूत्रों की मानें तो खनन माफिया को सफेदपोश नेताओं का संरक्षण है। इस खेल में पुलिस-प्रशासन और रसूखदारों की भी मिलीभगत है। जिससे इन पर कोई कारवाई ना होने से क्षेत्र में अवैध खनन बड़े पैमाने पर तेजी से खुलेआम हो रहा है। यही नहीं अवैध खनन पर कई बार सवाल उठे, लेकिन आज तक कभी कोई ठोस कार्रवाई धरातल पर नहीं की गई। कटरा बाजार क्षेत्र में खेत या ग्रामसमाज व अन्य काफी मात्रा में जमीनों पर माफिया किस्म के लोगों का कब्जा है। जिससे खनन माफिया की मनमानी किसानों के खेतों से लेकर ग्राम समाज की जमीन तक चल रही है। यह तस्वीरें बेबाक़ खबर लिखने वाले निर्भीक कलमकारों ने अपने कैमरे में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हो रहे अवैध खनन की कैद की है। जहां पर आप खुद देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि खनन माफियाओं के हौंसले कितने बुलंद हैं। मालूम हो कि सरेआम दिन में जेसीबी के द्वारा धरती का सीना छलनी किया जा रहा है लेकिन शासन और प्रशासन यहां पर खनन माफियाओं पर अपनी मेहरबानी दिखा रहा है और खनन माफिया लगातार धरती का सीना छलनी करते जा रहे हैं। हद तो तब हो जाती है जब यह खनन माफिया अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली लेकर बीच कस्बे व थाने,चौकी के सामने से गुजरते हैं लेकिन प्रशासन के अधिकारियों की इन पर नजर नहीं पड़ती और धड़ल्ले से लगातार अवैध खनन होता रहता है। जानकारी के अनुसार खनन माफिया किसानों की भूमि के साथ ही चारागाह, ग्राम समाज, सरकारी जमीनों की मिट्टी भी काफी मात्रा में खोद कर प्राइवेट सेक्टरों में धड़ल्ले से मिट्टी को बेचकर मोटी कमाई कमा रहे हैं। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक इस मिट्टी के काले कारोबार में पुलिस, तहसील प्रशासन, खनन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं। जिससे दिन रात जेसीबी व अन्य मशीनों से बड़े पैमाने पर मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर ट्राली,डंफरों में भरकर निजी स्थानों पर मिट्टी का गिरान किया जाता है और दिन रात जिम्मेदारों के संरक्षण में मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली सड़कों पर दौड़ते रहते हैं वहीं सब कुछ जानकर भी प्रशासन बेखबर है। बता दें कि इसी थाना क्षेत्र के पहाड़ापुर के ग्राम पंचायत रामगढ़ में बीते शनिवार को दिनदहाड़े जेसीबी से हो रहे अवैध खनन का मामला सामने आया था उसके बाद ग्राम पंचायत गौरिया के  मजरा चौधरी पुरवा नहर पुलिया के पास मशीन से अवैध खनन होता रहा। जिसमें डीएम को किये गये ट्वीट पर एसडीएम कर्नलगंज को जांच कार्यवाही करने के संबंध में निर्देशित किया गया था जिस पर एसडीएम द्वारा कोई कार्रवाई ना किये जाने से खनन माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है और अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग रहा है। लोगों ने उक्त अवैध खनन के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित खनन विभाग,जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक गोंडा व उप जिलाधिकारी कर्नलगंज से कई बार शिकायत की है। हैरतअंगेज यह है कि जब इस मामले को लेकर क्षेत्र के कुछ सजग और स्वतंत्र पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी गोंडा उज्जवल कुमार व अन्य उच्चाधिकारियों को ट्वीट कर अवगत कराया गया तो उनके द्वारा मामले को संज्ञान में ना लेकर मौके पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी वहीं उप जिला अधिकारी कर्नलगंज हीरालाल को फोन करने पर उनका फोन नहीं उठा। जो स्थानीय जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों,पुलिस प्रशासन और विभागीय अधिकारियों की खनन माफियाओं से गठजोड़ को उजागर कर रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने