जौनपुर। शिक्षण कार्य में लापरवाही पर होगी कार्रवाई- उदयभान
निरीक्षण अभियान जारी,एआरपी व शिक्षण संकुल की ली बैठक
जौनपुर। बख्शा के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी उदय भान कुशवाहा ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही जहां सघन निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है वहीं बीआरसी पर सभी एआरपी व शिक्षक संघ कुल की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इस मौके पर उन्होंने ब्लॉक के सभी अध्यापकों को सचेत भी किया कि शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पूरी ईमानदारी के साथ सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपनी ड्यूटी निभानी होगी। कहा कि विद्यालय में हाल में खाद्यान्न वितरण प्रेरणा पोर्टल पर अपडेट कर लेनी है। साथ ही सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए समय सारणी बना ली जाए और उसके अनुसार शिक्षक पूरी लगन और ईमानदारी के साथ शिक्षण कार्य करें साथ ही सप्ताह में एक दिन अंतिम घंटा बच्चों के खेल के लिए निर्धारित किया जाए और एक दिन इसी समय लाइब्रेरी के लिए भी निर्धारित को बच्चों को समय से विद्यालय पहुंचने के लिए प्रेरित करने के साथ ही उनके सामान्य ज्ञान को भी प्रत्येक दिन नजदीक परखा जाए बल्कि उसे बढ़ाया रिजल्ट कक्षा 1 और 2 के लिए प्रभावशाली शिक्षण प्रणाली बेस्ट टीचर बेस्ट प्लान और बेस्ट टारगेट को अपनाया जाए साथ ही बच्चों को अधिक से अधिक उनकी कार्यपुस्तिका पर ही कार्य कराया जाए। इस मौके पर एसआरपी डॉक्टर अखिलेश सिंह विष्णु शंकर सिंह लाल साहब यादव चतुर्भुज यादव के अलावा समस्त शिक्षक संकुल मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know