*◆ कुक्षी जिला बनाने का मांग प्रस्ताव पत्र व आमंत्रण पत्र सरसंघचालक प.पू. डॉ मोहन भागवत के प्रतिनिधि को सौपा*

*◆ 11 दिवस में 800km की दूरी तय कर कुक्षी से नागपुर पहुँची साइकिल यात्रा*

*कुक्षी।* कुक्षी को जिला बनाने की मांग को लेकर साइकिल यात्रा पर निकले कुक्षी के सामाजिक कार्यकर्ता जनहित मंच "जनादेश सरकार" प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार संभावित कुक्षी जिला क्षेत्र सहित साइकिल से नागपुर (महाराष्ट्र ) तक 800km की दूरी तय कर पहुँचे। 
गेर-राजनीतिक मंच "जनादेश सरकार" प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार ने आरएसएस मुख्यालय के व्यवस्थापक व प्रचारक श्री सुखराम कटरे से कुक्षी जिला बनाने की मांग को लेकर जनभावनाओं व विस्तृत में जानकारी देकर अवगत करवाया। प.पू. डॉ मोहन भागवत सरसंघचालक के प्रवास पर होने से उनके प्रतिनिधि के रूप में श्री सुखराम कटरे को कुक्षी जिला बनाने का मांग प्रस्ताव पत्र व कुक्षी पधारने हेतु आमंत्रण पत्र भी सौपा।
उन्होंने प.पू.डॉ मोहन भागवत के समक्ष हमारी बात पहुँचाने के लिए आश्वस्त किया।
श्री कटरे ने सरसंघचालक डॉ भागवत के गुरु तुल्य 98 वर्षीय व्यक्तित्व से भी मुलाकात करवाई। ससम्मान अल्पहार करवाने के साथ ही रात्रि विश्राम व भोजन का आग्रह भी किया।
पाटीदार ने बताया कि, साइकिल यात्रा जनजागृति के उद्धेश्य व आरएसएस की दृष्टि से कुक्षी जिला है, इसलिए साइकिल से तपते हुए आकर आरएसएस मुख्यालय में कुक्षी जिले का मांग पत्र पहुँचाकर अवगत करवाना था।
निश्चित रूप से आगामी समय में सकारात्मक परिणाम आएंगे। क्रमबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। जो जैसे समझेगा समझा देंगे।
हम निर्विकल्प दृढ़ संकल्पित है कुक्षी को जिला बनाना ही पड़ेगा।
पाटीदार ने साइकिल यात्रा के दौरान प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी सहयोगी, शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने