जौनपुर। इंजन का नकली पार्ट्स बेचने वाले पांच दुकानदार गिरफ्तार

शाहगंज,जौनपुर। बॉस कंपनी के नाम पर नकली नोजल, डिलिवरी वॉल व एलिमेंट बेचने वाले पांच दुकानदारों को कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर व पुलिस की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों पर कापीराइट एक्ट की धारा में केस दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। कंसल्टेंट इन्डिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नई दिल्ली के आपरेशन मैनेजर दीपक कुमार यादव कोतवाली के उप निरीक्षक विजय सिंह गौड़, उप निरीक्षक इसरार खान व पुलिस बल के साथ पम्प सेट और इंजन आदि के दुकानदारों के यहां छापेमारी की। पांच दुकानदारों के यहां कंपनी का बॉस ब्रांड का एलिमेंट, डिलिवरी वॉल और नोजल भारी मात्रा में बरामद किया। आपरेशन मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने आजमगढ़ रोड के दुकानदार शाहगंज डीज़ल सर्विस के मालिक सुनील शर्मा, इलाहाबाद डीज़ल सर्विस के मालिक मो. दानिश, विकास मशीनरी स्टोर के मालिक लालता प्रसाद, बजरंग पाइप स्टोर के मालिक हेमचंद व मुख्य मार्ग के दुकानदार अवध एग्रीकल्चर स्टोर के अधिष्ठाता प्रदीप कुमार पर कॉपीराइट अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच में जुटी है। मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने कहा कि कंपनी के मैनेजर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। दुकानदारों के यहां से बरामद डुप्लीकेट सामान जब्त किया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने