*भंडारे समानता का प्रतीक- विजेश श्रीवास्तव*

*अयोध्या*
ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगलवार के दिन प्रयास फाउंडेशन एवं कायस्थ सेवा समाज द्वारा रिकाबगंज स्थित एंजल फार्मा पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के सदस्यों ने उत्साहपुर्वक बढ़चढ़ कर  अपनी भागीदारी  दी। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि  इस तरह के भंडारे के आयोजनों से समाज में समानता एवं सद्भाव का भाव पैदा होता है। अयोध्या के कोतवाल  हनुमान जी हैं। अतः श्रद्धा से पूरे अयोध्या का माहौल हनुमानमय हो जाता है। ये भंडारे में सिर्फ मंगलवार ही नहीं अपितु अपने समर्थ्यनुसार हमेशा दूसरों के सहयोग एवम सहायता के लिये प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर प्रयास फॉउन्डेशन के प्रभारी सोमेश गुप्ता, अँकुर श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, के सी श्रीवास्तव, हेमन्त शुक्ला, अमित श्रीवास्तव, नितिन गुप्ता, अमिताभ श्रीवास्तव, जसबीर सिंह, सरबजीत सिंह, ऋषि, शरद, अभिषेक, गौरव, के सी सिंह आदि संगठन के सभी पदाधिकारियों ने अपनी  उपस्थित  सेवा के रूप में बढ़ चढ़ कर  दिखाई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने