जौनपुर। पत्रकार को जान से मारने की धमकी पर थाने में नही की सुनवाई, पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार
जौनपुर। जनपद जौनपुर थाना केराकत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महुवारी निवासी एवं राष्ट्रीय हिंदी दैनिक एक समाचार पत्र के पराऊगंज के संवादाता श्यामधनी यादव ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर अपने पड़ोसी पर जान से मारने वह पत्रकारिता देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाया। बताते चलें महुवारी निवासी पत्रकार ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी नरसिंह यादव पुत्र सुरजू यादव जो कि आईपीसी की विभिन्न आपराधिक धाराओं में संलिप्त है अपने भाइयों तथा बेटे के साथ मिलकर दिनांक 1 जून को मेरे पुश्तैनी कच्चे मकान के पीछे दबंगई के बल पर मकान को गिराने के उद्देश्य से बड़ा गड्ढा खोद दिए जिसकी शिकायत मेरे चाचा के द्वारा केराकत थाने में किया गया और उसी दिन थानागद्दी चौकी पर चौकी प्रभारी संतोष यादव के द्वारा दोनों पक्षों से पूछताछ किया जा रहा था तभी नरसिंह यादव उसके पुत्र प्रितम यादव ने पुलिस चौकी के अंदर ही मुझको जान से मारने की धमकी देते हुए पत्रकारिता को भी देख लेने की धमकी दी। चौकी प्रभारी की मौजूदगी में अपराधी द्वारा सरेआम दी गई धमकी के बाद भी चौकी प्रभारी ने कोई भी कार्यवाही नहीं किया। उसके पश्चात भी सरेआम मिल रही धमकियों से तंग आकर पत्रकार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक के कार्ययालय पहुँच कर अपने जान माल की सुरक्षा हेतु गुहार लगाया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know