उतरौला (बलरामपुर) सोमवार को ग्राम नियामत जोत की एक महिला ने अस्पताल जाते समय एबुंलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया। महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिवार के लोग उसे एंबुलेंस से लेकर सीएचसी उतरौला लेकर जा रहे थे। महिला में रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया। सोमवार को नियामत जोत निवासी पिंकी को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर पिंकी के पति ने 102 एंबुलेंस को फोन लगाया। करीब 15 मिनट बाद एम्बुलेंस पिंकी के घर पहुंच गई। पत्नी पिंकी को एंबुलेंस से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला लेकर जा रहे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही पिंकी को प्रसव पीड़ा बढ़ गई। तब एंबुलेंस के ईएमटी इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन रंजीत कुमार और पायलट राम प्रकाश ने रास्ते में ही एंबुलेंस को रोक लिया। अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए महिला के परिजनों के साथ एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया। बाद में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know