जौनपुर। उद्योगपति राजाराम एण्ड सन्स के अधिष्ठाता द्वारा वक्फ की सम्पति को बुलडोजर द्वारा जमींदोज करने का लगा आरोप

जौनपुर। नगर के थाना कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र पंजाबी कालोनी निवासी सतनाम सिंह पुत्र स्वर्गीय मनमोहन सिंह की ओलंदगंज चौरा माता मंदिर के समाने प्लास्टिक एवं जरनल स्टोर की दुकान के संचालक सतनाम सिंह ने आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में तहरीर दिया है कि मेरी दुकान को नगर के उद्योगपति राजाराम एण्ड सन्स के संचालक प्रमोद कुमार अग्रहरी पुत्र स्वर्गीय राजाराम अग्रहरी व अमित कुमार अग्रहरी पुत्र प्रमोद कुमार अग्रहरी निवासी रुहट्टा थाना कोतवाली द्वारा दिनांक 13/06/2022 को तीन बजे भोर में उस समय अवैध ढंग से बुलडोज़र से जमीदोज किया गया जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे होते हैं। वहीं दुकानदार द्वारा बताया गया की उक्त दुकान वक्फ की सम्पति है जिसका किराया 1983 से कोर्ट में निरंतर जमा होता रहा है और जिसका मुकदमा नगर मजिस्ट्रेट कोर्ट एवं न्यायधिकरण वक्फबोर्ड उत्तर प्रदेश लखनऊ में सतनाम सिंह बनाम मो0 इब्राहिम, मिर्जा, जियारत हुसैन मो0 बकर अहमद व प्रमोद कुमार अग्रहरी विचाराधीन होने के बावजूद भोर में तीन बजे अवैध ढंग से बुलडोज़र चला कर दुकान को जमीदोज किया गया। जहाँ एक तरफ प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्य के निर्देशन में प्रदेश भर में अवैध कब्जा धारकों की सम्पत्ति पर धड़ाधड़ बुलडोज़र चलाया जा रहा हैं तो वही दूसरी तरफ जिले के मुखिया बने एक उद्योगपति के इशारे पर तीन बजे भोर में प्लास्टिक एवं जरनल स्टोर के दुकान पर चलाया गया बुलडोज़र। उक्त पीड़ित दुकानदार की दुकान मे अवैध ढंग से चलाए गए बुलडोज़र के कारण दुकान में रखा लाखों रुपये के समान का हुआ भारी नुकसान। दुकानदार द्वारा तड़के इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस व 112 डायल पुलिस को दिया गया तथा पीड़ित दुकानदार द्वारा उक्त उद्योगपति के नाम से लिखित तहरीर देकर लगाई गई न्याय की गुहार। दुकानदार ने यह भी जानकारी दिया गया की उक्त दुकान में उसके दादा व पिता के जमाने के किराएदार रहे हैं जो 1962 से उक्त दुकान पर आज तक काबिज रहें, जिसे आज अवैध ढंग से न्यायालय की अवहेलना करते हुए जमीदोज किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने