डीएम ने की बड़ी कार्रवाई, जिले के चार उचित दर विक्रेता की दुकानों को किया निरस्त, एक पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी
गोंडा जिलाधिकारी ने खाद्यान्न वितरण प्रणाली में गड़बड़ी करने वाले चार कोटेदारों के प्रतिभूति की धनराशि जब्त करते हुए दुकान का अनुबंध पत्र लाइसेंस निरस्त कर दिए है। इससे कोटेदारों के बीच हड़कंप मच गया है। प्रशासन के लाखों प्रयासों के बावजूद भी अधिकांश कोटेदार हेराफेरी करने से नहीं चूक रहे हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया है कि जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों के 04 उचित दर विक्रेता के दुकानों को निरस्त किया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार दिलीप कुमार दुबे उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत विशुनपुर तिवारी, विकास का इटियाथोक के स्टाक में गेहूं 82.85 कुंतल व चावल 45. 41कुंतल व एक लीटर खाद्य तेल 204 पैकेट इसके साथ ही चना 202 पैकेट (प्रत्येक पैकेट 01 किलो.ग्राम एवं नमक 136 पैकेट प्रत्येक पैकेट 1 किलोग्राम कम पाये जाने के दृष्टिगत उचित दर विक्रेता पर प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कराते हुए समस्त प्रतिभूति की धनराशि जब्त करते हुए उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही कृष्ण तिवारी, उचित दर विक्रेता, ग्राम पंचायत काजीदेवर विकासखंड झंझरी द्वारा आवश्यक वस्तुओं का वितरण निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में किये जाने के फलस्वरुप समस्त प्रतिभूति की धनराशि जब्त करते हुए उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया गया है तथा धनीराम, उचित दर विक्रेता, ग्राम पंचायत भैरमपुर विकासखंड रुपईडीह द्वारा आवश्यक वस्तुओं का वितरण निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में किये जाने के फलस्वरुप समस्त प्रतिभूति की धनराशि जब्त करते हुए उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया गया है, एवं गौरी लाल, उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत बैरीपुर रामनाथ, विकासखंड मनकापुर द्वारा आवश्यक वस्तुओं का वितरण निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में किये जाने के फलस्वरुप समस्त प्रतिभूति की धनराशि जब्त करते हुए उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कोटेदारों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
गोंडा रिपोर्ट_ प्रशांत मिश्रा।
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know