जौनपुर। कैंप लगाकर साढ़े नौ लाख रुपये की बकाया बिल की हुई वसूली
बदलापुर, जौनपुर। बदलापुर के अलग-अलग गांवो मे विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर साढ़े नौ लाख रुपए की बकाया बिल की वसूली किया। इस दौरान उपभोक्ताओं की समस्या का निवारण भी किया गया। बताते चले कि विद्युत विभाग बकाया वसूली के लिए अभियान चला रहा है। शुक्रवार को टीम ने कैंप लगाकर साढ़े नौ लाख रुपये की वसूली की। एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि नेवादा मुखलिशपुर, भटौली बाजार, कुशहा और घनश्यामपुर में ओटीएस योजना के तहत कैंप लगाया गया। कैंप में 140 लोगों ने ओटीएस का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराया। कटिया हटाओ अभियान भटौली में चलाया गया। जहां 32 लोग कटिया से बिजली चलाते पकड़े गये। साथ ही दोबारा बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कि बिजली चोरी करने वालों पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। कैंप में बिलों में गलती होने पर मौके पर ही समाधान कर बिल जमा कराया गया। विभाग की टीम ने घर - घर दस्तक देकर जिन उपभोक्ताओं के यहां मीटर नहीं थे या खराब थे। वहां मीटर लगावाए, उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की ओटीएस का लाभ लेकर बकाया बिल जमा करें। टीम में विभाग के नईम अख्तर, अवधेश यादव, अनीश यादव, अंसार अहमद, सुपरवाइजर संदीप मिश्र, राजेश श्रीवास्तव, विवेक सिंह, आशुतोष यादव, पिंटू तिवारी, संदीप रावत और प्रशांत आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know