डीएम की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा के समस्त बोर्डों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक सम्पन्न
शासन की महत्वाकांक्षी एवं लाभदायी योजनाओं के बारें मे प्रधानाचार्यों को दी गई जानकारी
शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हेतु नामित किए गए नोडल अधिकारी

सभी प्रधानमंत्री शासन की लाभकारी नीतियों से छात्र-छात्राओं को कराएं लाभान्वित - 
गोविन्द राम डीआईओएस

उतरौला(बलरामपुर) शासन के निर्देशानुसार एमएलके पीजी कालेज के आडिटोरियम में समस्त शिक्षा बोर्ड की एक अति आवश्यक बैठक डीएम श्रुति की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारें में समस्त प्रधानाचार्यों को अवगत कराया गया, जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री अभ्युदय, मिशन शक्ति, इन्सपायर अवार्ड, छात्रवृत्ति,प्रोजेक्ट अलंकार योजना एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान आदि के सम्बंध में जनपद के समस्त शिक्षा बोर्डों के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को समुचित ढंग से जानकारी उपलब्ध कराई गई। डीएम श्रुति ने सभी प्रधानाचार्यों को शासन की लाभदायी योजनाओं के बारें में छात्रों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया, ताकि सभी विद्यार्थी  योजनाओं से लाभान्वित हो सके। डीआईओएस गोविन्द राम ने सभी प्रधानाचार्यों से आह्वान किया कि एक जुलाई को विद्यालय खुल जाएंगे, उससे पूर्व सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करना सुनिश्चित करें। शासन महत्वाकांक्षी योजनाओं से बच्चों को लाभ दिलाएं। शासन एवं विभाग के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराएं। पठन-पाठन को भी  गुणवत्तापूर्ण बनाएं। बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की जिम्मेदारी बीएसए डा०रामचन्द्र को प्रदान की गई। इसी प्रकार कन्या सुमंगला योजना एवं मिशन शक्ति की जिम्मेदारी जिला प्रोवेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं छात्रवृत्ति  जिला समाज कल्याण अधिकारी महीपाल सिंह, इन्सपायर एवार्ड योजना, प्रोजेक्ट अलंकार राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की जिम्मेदारी डा०चंदन पाण्डेय, सीडीओ संजीव मौर्य द्वारा सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्वीकृति प्रदान की गई। बोर्ड परीक्षा की समीक्षा ,विद्यालयों में प्रातःकाल प्रार्थना, योग,व्यायाम, स्वास्थ्य शिक्षा ,सड़क सुरक्षा आदि अन्य के सम्बंध में समीक्षा करने का दायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम को सौपीं गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनय मोहन तिवारी, राकेश सिंह, रीता चौधरी, रेखा, अबुल हाशिम, अशोक पाण्डेय सहित अन्य शिक्षा बोर्डों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
असग़र अली
उतरौला
-------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने