मुख्यमंत्री ने संस्कार भारती के संस्थापक
बाबा योगेन्द्र जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
असंख्य साधकों व लोक कलाकारों के प्रेरणास्रोत तथा लोक कला व लोक गायन को संस्कार भारती के
माध्यम से नई ऊंचाइयां देने वाले बाबा योगेन्द्र जी का निधन लोक परम्परा व लोक संस्कृति की अपूरणीय क्षति: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने प्रभु श्रीराम से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों
में स्थान देने तथा उनके असंख्य प्रशंसकों को इस दुःख को
सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की
बाबा योगेन्द्र जी ने संस्कार-भारती के माध्यम से अनगिनत
लोक शिल्पियों, कलाकारों व गायकों को एक उत्कृष्ट मंच उपलब्ध कराया
एक प्रचारक के रूप में बाबा योगेन्द्र जी ने प्राचीन ऋषि परम्परा को जीवंत किया
बाबा योगेन्द्र जी के अथक प्रयास से संस्कार भारती की
शाखाएं भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी स्थापित हुयीं
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक के रूप में
योगेन्द्र जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया
लखनऊ: 10 जून, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां भारती भवन में संस्कार भारती के संस्थापक बाबा योगेन्द्र जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि असंख्य साधकों व लोक कलाकारों के प्रेरणास्रोत तथा लोक कला व लोक गायन को संस्कार भारती के माध्यम से नई ऊंचाइयां देने वाले बाबा योगेन्द्र जी का निधन लोक परम्परा व लोक संस्कृति की अपूरणीय क्षति है। उन्होंने प्रभु श्रीराम से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा उनके असंख्य प्रशंसकों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाबा योगेन्द्र जी ने संस्कार-भारती के माध्यम से अनगिनत लोक शिल्पियों, कलाकारों व गायकों को एक उत्कृष्ट मंच उपलब्ध कराया। एक प्रचारक के रूप में प्राचीन ऋषि परम्परा को जीवंत किया। प्रत्येक कलाकार को तराशते हुए उसे लोक संस्कृति के कार्य में निपुण बनाने के महान कार्य को उन्होंने बड़ी कुशलता से किया। उनके अथक प्रयास से संस्कार भारती की शाखाएं भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी स्थापित हुयीं हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक के रूप में योगेन्द्र जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। हर विधा के कलाकारों को मंच देना व उनकी प्रतिभा को उत्कृष्ट स्तर तक निखारना ही बाबा योगेन्द्र जी के जीवन का ध्येय था। भारत सरकार ने उन्हें इस महान योगदान के लिए वर्ष 2018 में पद्मश्री से सम्मानित किया।
---------
Tags
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know