मथुरा ।। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक मथुरा के सहयोग से अग्रवाल धर्मशाला रीढ़ा रोड बल्देव मथुरा में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया | रक्तदान शिविर का शुभारंभ बल्देव के चेयरमैन कमल कुमार पांडे ने फीता काटकर किया | रक्तदान शिविर में सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी स्वैच्छिक से 51 रक्तवीरों ने रक्तदान किया | बल्देव चेयरमैन कमल कुमार पांडे द्वारा सभी रक्तवीरों को उनके रक्तदान के लिए बधाई और आशीर्वाद दिया साथ ही उन्होंने कहा इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य कोई नहीं जिससे किसी को जरूरत पड़ने पर जिंदगी मिलती है | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयंसेवक व ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हम लोगों के द्वारा पिछले 10 वर्षों से हमारी मुहिम जिंदगी अनमोल है उसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी इसी के अंतर्गत आज हमारी समिति के द्वारा महानगर के बाद ग्रामीण अंचल का पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है | अब तक हमारे द्वारा रक्तवीरों की मदद से 5062 लोगों की रक्त से मदद समय-समय पर की जा चुकी है आज उसी कड़ी में 5062 से अधिक संख्या पहुंचेगी सड़क हादसों के साथ गंभीर बीमारी में जरूरत पड़ने पर लोगों की मदद की जा रही है | लाइफ केयर ब्लड बैंक के निर्देशक बृजेश शर्मा ने कहा हमारी मुहिम में मथुरा जनपद के अनेक युवा जुड़ चुके हैं और वह जब भी किसी को जरूरत पड़ती है कैंप के माध्यम से भी समय-समय पर लोग रक्त देने के लिए आते हैं | उन्होंने युवाओं से आह्वान किया जनपद में आप किसी भी स्थान पर हमारे सहयोग से शिविर आयोजित कर सकते हैं | बल्देव के थानाध्यक्ष ( SHO ) नरेंद्र कुमार यादव ने रक्तदान शिविर में आने वाले सभी रक्त वीरों को उनकी सुरक्षा के लिए हेलमेट वा प्रशस्ति पत्रपत्र दिया गया | रक्तदान शिविर संयोजक डिंपल गोयल ने कहा हर युवाओं को समय समय पर अपना रक्तदान करना चाहिए जिससे जरूरत के समय किसी भी मरीज या दुर्घटना में घायल व्यक्ति को रक्त मिल सकेगा किस लिए रक्तदान के लिए युवा आगे आएं | रक्तदान शिविर लगाने में नवीन अग्रवाल, पवन गोयल सुरेंद्र चौधरी ,चंद्रपाल सिह देशवार गोपाल पांडेय ,राकेश गोयल अनुज रावत, मदन मोहन पांडेय अभिषेक तेहरिया,डॉ के के अग्रवाल मुख्य रूप से रहा सहयोग |
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know