जौनपुर। नशे के रूप में हो रहा है दवाओं का इस्तेमाल
बिना डॉक्टर के पर्चे के मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से होती है बिक्री
शाहगंज,जौनपुर। दवाएं जो लोगों की जीवन बचाती है स्वास्थ लाभ पहुंचाती है और अगर इन्हीं दवाओं का इस्तेमाल गलत तरीके से गलत कामों के लिए इस्तेमाल हो तो इसका परिणाम काफी खतरनाक हो सकता है। कुछ ऐसा ही चल रहा नगर और आसपास के कुछ मेडिकल स्टोरों की मेहरबानी से जो कुछ पैसों की लालच में युवाओं की जीवन और स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। और सम्बंधित विभाग कभी इस मामले में गम्भीर होती नजर नही आ रही है। कुछ मेडिकल स्टोरों पर नशेड़ी युवक कोरेक्स सिरप, फेंसिडिल, एक्सीप्लान, प्लेसिडोक्स,फोर्टविंन,अल्पराक्स, विलियम टेन, स्पास्मो आदि दवाएं जिसमें कुछ प्रतिबंधित इंजेक्शन ,टेबलेट और सीरप भी शामिल है। वो ऐसी दवाओं को अगर सीरप है एक ही बार मे पूरी शीशी,टेबलेट है तो पूरा पत्ता खाकर, इंजेक्शन है तो अपने से ही हाथों में लगाकर अपने नशे की लत को पूरी करते हैं और ये उन्हें बहुत आसानी से बिना डॉक्टर के लिखे पर्चे से मिल जाता है। और तो और कुछ नशे के आदि ऐसे भी जो आयोडेक्स को पावरोटी में लगाकर नशे की पूर्ति के लिए खाते हैं। हां इतना जरूर है प्रिंट रेट से अधिक पैसा देना पड़ता है।मगर नशे के आदि युवकों पर इसका कोई असर नही पड़ता वो अपने नशे की आग बुझाने के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर कुछ मेडिकल स्टोर वाले जिनके पास कोई फार्मासिस्ट की डिग्री भी नही होती है आसानी से ऐसी दवाओं को उपलब्ध करा देते हैं स्थानीय प्रबुद्धजनों ने सम्बंधित विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए उचित कार्यवाई की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know