अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों व योग प्रशिक्षकों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में योग दिवस पर चार लाख लोगों को योगाभ्यास कराने का लक्ष्य है। इसके लिए अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर तैयारी करें। जिले के सभी स्कूलों, ब्लाक व तहसील मुख्यालयों के अलावा अन्य स्थानों पर स्थित मैदानों में योग दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाले योगाभ्यास के बाबत मैदान की साफ-सफाई के लिये नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को जरूरी निर्देश दिया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी से उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर फील्ड की लंबाई, चौड़ाई देख लें और योगाभ्यास के लिये मैदान की क्षमता का भी आकलन कर लें। उन्होंने सभी विकास खंडों व तहसील स्तर पर भी योगाभ्यास सुनिश्चित कराने की हिदायत दी। उन्होंने निर्देश दिया कि योगाभ्यास के लिये प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की ही ड्यूटी लगाई जानी चाहिए। जीआईसी परिसर में समुचित पेयजल की व्यवस्था, मैट बिछाने, बैनर आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों व उनके उद्बोधन के सजीव प्रसारण एलईडी वैन के माध्यम से कराने के लिए कहा गया। बैठक में यातायात जाम की स्थिति, वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था के लिये अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी को योगाभ्यास वाले स्थलों पर चिकित्सकों व एंबुलेंस की व्यवस्था कराने के लिये भी निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव सिंघल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, जिला आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ श्रीकांत रजक, जिला क्रीड़ा अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मिर्जापुर ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know