जौनपुर। सरकारी सम्पत्ति तोड़फोड़ व आगजनी से हुए नुकसान की वसूली प्रक्रिया शुरू
सिकरारा व बदलापुर क्षेत्र में अग्निपथ योजना के विरोध में सरकारी संपत्ति के तोड़फोड़ व आगजनी से हुए नुकसान, अनुमानित कीमत 40 लाख के वसूली की प्रक्रिया हुई प्रारम्भ
जौनपुर। सिकरारा थाना अंतर्गत लाला बाजार में बीते 18 जून को सेना में भर्ती की नई योजना "अग्निपथ" के विरोध में उपद्रवियों द्वारा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सरकारी बस व उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के सरकारी वाहन में तोड़फोड़ व आगनजी करके सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई थी। घटना के सम्बन्ध में थाना सिकरारा पर 06 अभियोग बनाम 79 नामजद व 250 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत कर घटना में संलिप्त 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था व शेष नामजद व अज्ञात अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु NBW वारंट जारी कराया जा रहा है। इसी तरह थाना बदलापुर में भी "अग्निपथ" योजना के विरोध में उपद्रवियों द्वारा सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई थी जिसमें 3 अभियोग बनाम 36 नामजद व 150 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत कर घटना में शामिल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। नामजद व अज्ञात अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु NBW वारंट जारी कराया जा रहा है। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। इन दोनों घटनाओं में परिवहन निगम की बस व पुलिस की गाड़ियों के साथ हुई तोड़फोड़ व आगजनी कर कर क्षति पहुंचाई गई थी। जिसकी कीमत का आकलन कराया गया, अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख आंकलित हुई है। अभी कुल मिलाकर 40 लाख रुपये के वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। उपरोक्त दोनों घटनाओं में जिसके नाम प्रकाश में आ रहे हैं उनके खिलाफ NBW वारंट जारी कराया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know