जलालपुर अंबेडकर नगर । कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता को सौंपा।इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल के साथ साथ तहसील प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में तहसील प्रांगण में पहुंचे कांग्रेसियों द्वारा धरना देने के कार्यक्रम को प्रशासन ने धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए नहीं होने दिया जिसको लेकर काफी देर तक प्रशासन और कांग्रेसियों के बीच नोकझोंक हुई,जिसके बाद कांग्रेसियों ने सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य और नायब तहसीलदार राज कपूर की मौजूदगी में एसडीएम मोहनलाल गुप्त को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा।
महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में अग्निपथ और अग्निवीर योजना को रद्द किए जाने, भारत सरकार द्वारा ईडी के दुरुपयोग को समाप्त किए जाने, राजनीतिक दुर्भावना के चलते कांग्रेस जनों का उत्पीड़न समाप्त किए जाने, सुरहुरपुर बरियावन टांडा मार्ग को फोर लेन किए जाने और नगपुर जलालपुर मार्ग के चौड़ीकरण किए जाने की मांग की गई है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्र,ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, बृजेश यादव राज नाथ दुबे नदीम रजा रामधारी निषाद शरद चंद्र चतुर्वेदी महली प्रसाद राजभर आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know