जौनपुर। किशोरी को बहला फुसला कर पड़ोसी युवक द्वारा भगा ले जाने का परिजनों ने लगाया आरोप
जौनपुर। मड़ियाहू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमीरपट्टी की एक महिला इसराजी देवी पत्नी दिनेश प्रजापति की सोलह वर्षीया पुत्री सपना को पड़ोसी युवक शकिल पुत्र अज्ञात निवासी रामनगर थाना मड़ियाहू पर बहका फुसला कर घर से भगाने का लगाया गया आरोप,जिसके सम्बन्ध में इसराजी देवी ने मड़ियांहू थाना में 16 जून 2022 को तहरीर दिया है। लेकिन मड़ियांहू पुलिस की पहुंच से सोलह वर्षीय नबालिक सपना की भगाने वाला युवक अभी तक है, वहीं तहरीर मिलने के बावजूद न तो थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया न ही उक्त बच्ची का पता लगा सकी। अपनी बच्ची की खोजबीन के लिए दर दर भटकते पिता को जब थाना पुलिस ने कोई मदद मिलती नहीं दिखाई दी तो पीड़ित पिता जिले के नेता व पत्रकारों से मदद की लगाई गुहार, बतातें चलें कि सपना के पिता 12 जून 2022 को किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे और उसकी माँ कही पूजापाठ के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी जब सपना की मां घर आई ये पता चला की उसके बाकी बच्चे घर पर मौजूद थे लेकिन सोलह वर्षीया सपना घर पर नहीं थी। माता पिता द्वारा सपना को काफी खोजबीन के बाद सपना की मां द्वारा मड़ियांहू थाना में गुमशुदगी की तहरीर देने के पश्चात भी नबालिक बच्ची के माता पिता अपनी बच्ची की खोजबीन में दो दिनों तक बस स्टाप, रेलवे स्टेशन व सभी रिस्तेदारी में खोजबीन करने में जुटे रहे, लेकिन सपना का कही पता नहीं चला की वह कहाँ गई। उसी बीच गांव के लोगों द्वारा बताया गया की सपना को शकील के साथ जाते देखा गया है जिसके बाद इसराजी देवी के होश उड़ गए और 16 जून को पुनः मड़ियांहू थाना में बदहवास हालत में पहुँच कर अपनी नाबालिग बच्ची को बहका फुसला कर घर से भगाने का पड़ोसी गांव के युवक शकील के खिलाफ थाना में तहरीर दिया की मेरी बच्ची के साथ किसी अनहोनी की है आशंका। नाबालिग सपना के पिता दिनेश ने बताया की थाने पर नहीं हो रही हैं उसकी कोई सुनवाई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know