जौनपुर। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष माया टंडन ने लोगों को दिलाई शपथ
जौनपुर। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष माया टंडन, अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा सहित सामाजिक संस्थाओं एवं कर्मचारियों ने नगर के विभिन्न मार्गो पर पॉलिथीन सड़क से उठाकर लोगों को जागरूक किया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम सिंगल यूज प्लास्टिक बृहद जागरूकता अभियान का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर माया टंडन ने अपने उद्बोधन में लोगों से अपील किया कि जौनपुर के लोग अगर पॉलिथीन इस्तेमाल करना बंद कर दे तो वातावरण प्रदूषित न हो, नालियों में जो पॉलिथीन फसती है उसकी वजह से नाली का पानी सड़क पर आता है जिससे आम जनमानस को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कर्मचारियों के सफाई करने के बाद भी पॉलिथीन की वजह से नाली कहीं-कहीं भरी दिखती है और बरसात में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सभी दुकानदारों व घर की महिलाओं, पुरुषों से अपील किया कि पॉलिथीन का प्रयोग बंद करके कागज और कपड़े के झोले का इस्तेमाल करें। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने जनता से अपील की है कि नगर को साफ बनाए रखने में सहयोग करें। कूड़ा समय से कूड़ेदान में डालें। सफाई हो जाने के बाद कूड़े को सड़क पर न फेंके। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। आभार डीपीएम अमित यादव ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know