काशी विद्यापीठ और संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक की सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं के लिए उड़ाका दल का गठन किया गया है। नकल विहीन परीक्षा के लिए केंद्रीय विशेष प्रेक्षण दल के साथ ही पांच टीमों का गठन किया गया है। वार्षिक परीक्षाएं 23 से 30 जून तक होंगी केंद्रीय विशेष प्रेक्षण दल में कुलसचिव प्रो. सुनीता पांडेय, हरीशचंद, डॉ. नवरत्न सिंह, प्रो. अशोक कुमार मिश्र को शामिल किया गया है। इस दल को विवाद, औचक निरीक्षण अथवा विशेष परिस्थितियों में भेजा जाएगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर व जिले के लिए बनाई गई टीम में डॉ. पारसनाथ मौर्य, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. विजेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. भारती कुरील हैं। मिर्जापुर की उड़ाका दल टीम में डॉ. अमित कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, सुजीत सिंह, प्रीति जायसवाल, चंदौली की टीम में डॉ. अंकित पटेल, डॉ. विजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. आशुतोष चौबे, डॉ. पूजा यादव, सोनभद्र जिले की टीम में डॉ. आनंद कुमार, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. अर्पणा त्रिपाठी और भदोही की टीम में डॉ. ऋचा, डॉ. आकांक्षा कुशवाहा, डॉ. रुपेश सोनी व डॉ. नमन कृष्ण शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know