जौनपुर। कांवर यात्रा को लेकर बोल बम कांवरिया संघ ने की बैठक
जौनपुर। बोल बंम कांवरिया संघ की बैठक हनुमान घाट पर श्रावण मास में निकलने वाली भव्य कांवड़ शोभायात्रा व साष्टांग दंडवत शोभायात्रा को लेकर हुआ। बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया और शोभायात्रा तथा दंडवत को भव्य रूप देने के लिए अपना विचार भी व्यक्त किया। संघ के अध्यक्ष सुधीर साहू ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में 23 जुलाई दिन शनिवार को प्रातः 7 बजे एक भव्य कावड़ शोभायात्रा बैंड-बाजा, घोड़ा, हाथी तथा भगवान शिव की विशाल जुलूस शोभा यात्रा के साथ निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ भंडारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेलमार्ग द्वारा सुल्तानगंज से देवघर के लिए रवाना होंगी। उसके उपरांत 2 अगस्त दिन मंगलवार को नाग पंचमी के दिन साष्टांग दंडवत हनुमान घाट से निकलेगी जहां पर भक्त लोग पतित पावनी आदि गंगा गोमती का पावन जल लेकर लेटते हुए हनुमान घाट से कोतवाली चौराहा होते हुए मल्हनी रोड पर स्थित बाबा श्री जागेश्वर नाथ के मंदिर आलमगंज में जलाभिषेक करेंगे। बैठक में संरक्षक मंडल के सुभाष गर्ग, संतोष सेठ, गौतम सोनी, महासचिव विमल सिंह, विजय गुप्ता मास्टर, रंजीत अग्रहरि, उदय सेठ, संजीव चौरसिया, अमर जौहरी, संजय मोदनवाल, अजय सोनी, कृष्ण कुमार सेठ, मुन्ना सेठ, अशोक कुमार, अच्छे लाल गुप्ता, शुभम कनौजिया, विनोद कुमार, मनीष सेठ, सुनील कुमार, आशीष बोस, संजय गुप्ता एडवोकेट, रामू मोदनवाल, साहब लाल साहू, प्रीतम सोनी, आलोक कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक के अंत में अमर जौहरी को सर्वसम्मति से सम्मानित सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सुधीर साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know