न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही:- पुरस्कृत शिक्षक फॉर्म जिला शाखा सिरोही द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर सिरोही को दिया गया जिसमें पुरस्कृत शिक्षकों को स्थानांतरण में प्राथमिकता देने और राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की समस्त योजनाओं में रियायत दर पर फ्लैट अथवा भूखंड उपलब्ध कराने के शीघ्र निर्देश देने हेतु लिखा गया पुरस्कृत शिक्षक फॉर्म के सचिव श्री सर प्रताप सिंह ने बताया कि पुरस्कृत शिक्षक फॉर्म राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार राजस्थान के 33 जिलों में जिला कलेक्टर के माध्यम से 5 सितंबर 2010 को स्थानांतरण में पुरस्कृत शिक्षकों को वरीयता देने हेतु मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार स्थानांतरण नीति में सम्मिलित करने एवं 5 सितंबर 2019 को शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय शिक्षकों को राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की समस्त योजनाओं में रियायत दर पर फ्लैट अथवा भूखंड उपलब्ध कराने की घोषणा के 2 वर्ष 9 माह के विलंब को समाप्त कर शीघ्र निर्देश देकर उपलब्ध कराने हेतु निर्देश देने हेतु निवेदन किया गया है रमेश लाल दहिया ने बताया कि श्रीमान जिला कलेक्टर को ज्ञापन अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह जी देवड़ा ,श्री करण सिंह जी , श्री गणपत सिंह जी ,श्री मोहन सिंह जी ,श्री मोहन सिंह जी , श्री नरेन्द्र सिंह जी ,श्री मुकेश कुमार जी ,श्री जितेंद्र कुमार जी ,श्री छगन लाल जी द्वारा दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know