जौनपुर। स्कूली बच्चों को कराया गया योगाभ्यास
बदलापुर,जौनपुर। विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के बाद लौटे विद्यार्थियों को योग सिखाया जा रहा है। शिक्षकों ने योगाभ्यास की तस्वीरें विभागीय ग्रुप में भेजीं। बतातें चलें कि आठवें विश्व योग दिवस को जोर-शोर से मनाने के लिए सभी विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में भी 16 से लेकर 21 जून तक विविध कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। जिसके तहत सभी प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कंपोजिट विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योगाभ्यास कराने का निर्देश दिया गया है। बदलापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय देवरामपुर में शिक्षक शिलाजीत ने विद्यार्थियों को योगासन की मुद्राएं सिखाईं। प्राथमिक विद्यालय शाहपुरसानी मे प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने विद्यार्थियों को योग सिखाया गया। देवापट्टी मे स्थित प्राथमिक विद्यालय मे प्रधानाध्यापक उमाशंकर द्विवेदी ने खड़े होकर किये जाने वाले आसन यथा- ताडासन वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन का अभ्यास कराया। इस दौरान बच्चों ने स्वच्छ हृदय से गायत्री मंत्र का जाप व अपने ईष्ट की वंदना भी किया। प्राथमिक विद्यालय घनश्यामपुर मे बदलापुर एआरपी गणित डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्त ने विद्यालय के सभी स्टाफ के साथ योगाभ्यास किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रविंद्रप्रसाद तिवारी, प्रभात कुमार दुबे, अरूण कुमार यादव, पुनीता तिवारी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know