ग्लैंडर मशीन से किये गए हमले में युवक की मौत
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर, 13 जून। जिला मुख्यालय के रगड़गंज में दो पक्षों के बीच शुरू हुए रास्ते के विवाद को छुड़ाने पहुंचे युवक के ऊपर ग्लैंडर मशीन से वार कर दिया। गंभीर अवस्था मे उसे जिला अस्पताल लाया गया जहाँ हालात गम्भीर होने पर जिला अस्पताल से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल एक अन्य युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रगड़गंज में कृष्ण कुमार और अजय सोनी के बीच रास्ते विवाद चल रहा था। उसी को लेकर सोमवार की सुबह दोनो पक्षों के बीच कहासुनी हो रही थी। इसी बीच वहां पड़ोसी युवक रवि सोनी भी पहुंच गया और बीच बचाव करने लगा। इस दौरान मामला बढ़ता गया। कृष्ण कुमार का काम देखने वाला एक बाहरी युवक वहां रखी ग्लैंडर मशीन से रवि सोनी के ऊपर हमला कर दिया, जिससे उसके सीने पर गहरा घाव हो गया। आनन फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे ही घायल युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घर वालो का रो रो कर बुरा हाल था।घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know