जौनपुर। चक्रमण कर पुलिस ने अग्निपथ पर युवाओं को किया जागरुक
खुटहन,जौनपुर। अग्निपथ को लेकर जहाँ एक तरफ पुलिस दंगाइयो के खिलाफ एक दम कठोर बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस का मानवीय रूप भी रविवार को खुटहन क्षेत्र में देखने को मिला। थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर युवाओं के बीच बेधड़क जाकर उन्हें विधिवत समझाते बुझाते नजर आए। उन्होंने कहा कि कोई अवसरवादी ब्यक्ति इन नौजवानो को दिग्भ्रमित कर उनका भविष्य चौपट न कर पाए,इसके लिए गाँव गांव जाकर युवाओं को पुलिस खुद जागरूक करेगी। अग्निपथ के माध्यम से युवाओं की ऊर्जा का देश हित में किस तरह सार्थक उपयोग होगा, यह भी समझाया जा रहा है।
रविवार को पौ फटते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस के दर्जनो जवान सबसे पहले बाजार का पैदल भ्रमण किए। यहाँ से निकल कर वे पिलकिछा गांव, खुटहन, शेरपुर, कैराडीह, गौसपुर आदि गावों में पहुँच युवको से मिल उन्हें अग्निपथ के उद्देश्य तथा युवा ऊर्जा का देश हित में सार्थक उपयोग के बिषय में समझाया। पुलिस की इस नेक पहल की लोग सराहना कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know