जौनपुर। पुलिस ने दो सौ अज्ञात आरोपितों पर मुकदमा किया दर्ज

बदलापुर,जौनपुर। अग्निपथ योजना के विरोध मे शनिवार को प्रदर्शनकारी युवाओं ने पूरामुकुंद गांव स्थित फोरलेन बाईपास पर चंदौली डिपो की बस फूंके जाने के मामले में 200 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बस के परिचालक सत्येंद्र कुमार निवासी गांव औंरा थाना रामपुर की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध बस फूंकने, तोड़फोड़ करने, यात्रियों को मारने-पीटने व लूटपाट सहित विभिन्न धारा में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। बतातें चलें कि बदलापुर क्षेत्र के फत्तुपुर, इंदिरा चौक व पुरानी बाजार में करीब दो सौ से अधिक युवाओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया। पथराव के साथ ही चंदौली डिपो की बस को आग के हवाले कर दिया। वाराणसी से लखनऊ जा रहे राज्य सूचना आयुक्त प्रमोद तिवारी के स्कोर्ट पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला बोल दिया। घटना में थानाध्यक्ष महराजगंज संतोष कुमार शुक्ल, सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद यादव व सिपाही राम सुजान यादव, पंकज कुमार, योगेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वही सिपाही कुलदीप पांडेय का दाएं पैर का घुटना टूट गया, जबकि सिपाही राम सुजान यादव का हाथ टूट गया। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे चल रहा है। बदलापुर में पुलिस टीम पर जमकर पथराव करने व राजकीय परिवहन निगम की बस को जलाने के आरोप में पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत मे  लिया है। इस सम्बन्ध मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में वांछित अराजकतत्वों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें बनायी गई है। प्रभारी निरीक्षक बदलापुर, एसओ सिंगरामऊ, एसओ महराजगंज, एसओ सुजानगंज, एसओ खुटहन तथा एसओजी प्रभारी जौनपुर के नेतृत्व में लगातार आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं। सीओ बदलापुर शुभम तोड़ी ने बताया कि घटना में वांछित लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने