जिले में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार की देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार एक और कोरोना संक्रमित मिला है। रैपिड टीम ने संक्रमित को होम आइसोलेट करा दिया है। जिले में एक्टिव केस अब चार हो गई है।
सीएमओ डॉ. राजीव सिंघल ने बताया कि जिले में एक और कोरोना का मरीज मिला है। जो जमालपुर के एक गांव निवासी 48 वर्षीय महिला है। तबीयत खराब होने पर महिला ने कोरोना की जांच कराई थी। जांच में पाजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित महिला को होम आइसोलेट कर दिया है। अब टीम संक्रमित के परिजनों व उनके संपर्क में आए लोगों की जांच करेगी।
रैपिड रिस्पांस टीम प्रतिदिन दो हजार के लगभग संदिग्धों की जांच कर रही है। अब तक कुल 127 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कुल कोरोना केस 12093 हैं। 11962 कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं 1660 कोरोना संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट तीन दिन बाद आएगी। 1641 संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रैपिड टीम ने एंटीजेन किट से 885 लोगों की कोरोना जांच की। सीएमओ ने बताया कि जिले में एक्टिव केस 4 हैं। कहाकि जिले के लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। मास्क का प्रयोग करें। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know