औरैया // अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले भर में आयोजित हुए शिविरों में वक्ताओं ने कहा कि योग करने का नहीं बल्कि जीने का नाम है भारत में योग एक जीवन पद्धति है दर्शन है और संस्कृति भी है योग शरीर, मन व भावनाओं को संतुलित बनाने का एक सर्वश्रेष्ठ माध्यम होता है विशेषज्ञों ने भी हर किसी को नियमित योग करने की सलाह दी बच्चे हों या बुजुर्ग सभी ने उत्साह के साथ कार्यक्रमों में हिस्सेदारी की कहा कि भरपूर योग करने से बीमारियां दूर रहेंगी मंगलवार को जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस विभाग, औद्योगिक इकाइयों, समाजसेवी संगठनों से जुड़े लोगों ने अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर सेहतमंद रहने के टिप्स दिए शहर के तिलक इंटर कालेज मैदान में महिला, बाल विकास विभाग एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पहुंच कर योग शिविर का शुभारंभ किया इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया मंत्री ने कहा कि योग ऋषि, मुनि की परंपरा आगे बढ़ाता है डाक्टर के पास जाने से बचने के लिए योग करना जरूरी है मंत्री और जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी, CDOअनिल कुमार सिंह, ADM रेखा एस. चौहान, ADM न्यायिक अब्दुल वासित, CMO अर्चना श्रीवास्तव, SDM सदर मनोज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, अजय अंजाम, प्रशिक्षक योगेंद्र कुमार, शशिराज सेठ समेत तमाम अधिकारी भाजपा के पदाधिकारी, समाजसेवी संगठन के लोग मौजूद रहे NTPC में सुबह सात बजे टाउनशिप परिसर स्थित अतिथिगृह से ग्रीन पार्क तक प्रभातफेरी निकाल कर योग के लिए जागरूक किया गया मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह के साथ जसवीर सिंह अहलावत महाप्रबंधक आदि अधिकारी मौजूद रहे सभी ने योग कर रोग मुक्त जीवन की कुंजी का संदेश दिया कलक्ट्रेट रोड स्थित दीन दयाल उपाध्याय एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना के अधिकृत प्रशिक्षण केंद्र भगवती गंज पर योग कार्यक्रम, रैली व पौधरोपण किया। इस दौरान ऋतु चंदेरिया, शैलेंद्र कुमार, ट्रेनर उर्वशी शर्मा, आशुतोष चतुर्वेदी, दीपक शर्मा, संध्या यादव, पूजा यादव आदि रहे वहीं, सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दिबियापुर में विद्यालय के शारीरिक आचार्य ऋषि तथा उत्कर्ष के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने भी योग किया इस दौरान प्रबंधक डॉ नरेंद्र त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने