[07/06, 7:35 pm] +91 86041 06539: प्रेस नोट 


*श्रीमान् जिलाधिकारी अयोध्या व एसएसपी,अयोध्या श्री शैलेश कुमार पाण्डेय महोदय द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अफवाहो पर ध्यान न देनें के दृष्टिगत पीस कमेटी का किया गया आयोजन ।*

जिलाधिकारी अयोध्या श्री नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अयोध्या श्री शैलेश कुमार पाण्डेय महोदय द्वारा जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की मीटिंग की गयी । मीटिंग में आपस में प्रेम-सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक व पालन करने हेतु संम्बन्धित से अपील की गयी व शासन के द्वारा निर्गत आदेशों निर्देशों को अवगत कराया गया।
[07/06, 7:37 pm] +91 86041 06539: अयोध्या।
*जिलाधिकारी अयोध्या व नितीश कुमार व एसएसपी,अयोध्या शैलेश कुमार पाण्डेय* द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अफवाहो पर ध्यान न देनें के दृष्टिगत पीस कमेटी का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अयोध्या शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की मीटिंग की गयी।इस मीटिंग में आपस में प्रेम-सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक व पालन करने हेतु संम्बन्धित से अपील की गयी व शासन के द्वारा निर्गत आदेशों निर्देशों को अवगत कराया गया।वही इसी कड़ी में 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अयोध्या  शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन पर जनपद के समस्त थानों पर अधिकारियों/थाना प्रभारियों द्वारा थानाक्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, एस-10, डिजिटल वॉलेंटियर्स व ग्राम चौकीदार के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी।इस मीटिंग में आपस मेंज प्रेम-सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक व पालन करने हेतु अपील की गयी,किसी के भी द्वारा कोई विवाद प्रकाश में नहीं लाया गया सभी को उच्च अधिकारी गण व शासन के आदेश निर्देश से अवगत कराया गया एवं पालन करने की अपील की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने