बलरामपुर/ आज 21 जून को स्थानीय तुलसीपार्क मैदान में 8 वें योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग पीठ के नेतृत्व में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन पतंजलि योग पीठ जिला प्रभारी अजय मिश्र की अगुवाई व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह के संयोजकत्व में सम्पन्न हुआ।
प्रातः 5 बजे से ही नियमित योगाचार्य और सैकड़ो योग प्रशिक्षार्थी व आम जन तुल्सीपार्क में जुट गए तत्पश्चात भाजपा लोकसभा प्रभारी एवं मुख्य अतिथि शंकर दयाल पांडेय, सदर विधायक पालटूराम, संजय शर्मा, बृजेन्द्र तिवारी,अजय सिंह पिंकू, ललिता तिवारी, झूमा सिंह, वरुण सिंह मोनू, वैभव पांडेय, बच्चा शुक्ल,मंगल प्रसाद,अक्षय शुक्ल,तुलसीस दुबे ने महात्मा तुलसीदास के मूर्ति पर माल्यार्पण और दीपप्रज्ज्वल के बाद योग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
योगाचार्य ने योग आसन प्राणायाम के महत्व को बताते हुए कहा कि योग बहुत आवश्यक अंग है हमारे जीवन का सभी को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना ही चाहिए, मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे देश के पीएम ने योग को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का पूरा प्रयास किया जिसका प्रतिफल है कि आज पूरा देश इस भारतीय चिकित्सा पद्धति को अपने जीवन मे शामिल कर रहा है।सदर विधायक पालटूराम ने कहा कि योग और प्राणायाम हमें अपने नित्य दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए।
हिन्दीसंवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know