जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर गांव में अजीबोगरीब बीमारियों से जूझ रहे ग्रामीणों को वानर सेना से जगी उम्मीद
मंगलवार को समाजसेवी शैलेंद्र साहू पत्नी अनुपमा साहू के साथ मझगंवा पहुंचे
गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों से की बात जगाई उम्मीद की किरण
बीमारी से ग्रसित ग्रामीणों के हाथ पैर अजीबोगरीब व रहस्मयी तरीके से मुड़े और ऐंठे हुए हैं।
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। विकासखंड अंतर्गत ग्राम मझगंवा में वानर सेना प्रमुख व समाज कल्याण विभाग उपनिदेशक अजीत सिंह के आदेश पर अजीबोगरीब व रहस्मयी बीमारियों से जूझ रहे ग्रामीणों से मिलने मंगलवार को समाजसेवी शैलेंद्र साहू अपनी पत्नी अनुपमा साहू के साथ पहुंचे और अजीबोगरीब बीमारियों से लड़ रहे ग्रामीणों से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि आपको इस बीमारी से निजात दिलाने की हर संभव प्रयास करूंगा।
बतातें चलें कि मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के चन्दौकी, फत्तूपुर कला,मझगंवा, रामनगर, तिवारी का पूरा, सराय काशी गांव के चालीस से अधिक ग्रामीणों को एक अजीबोगरीब व रहस्मयी बीमारी ने जकड़ लिया है। वानर सेना के शैलेंद्र साहू जब उक्त गांव में पहुंचे तो बच्चों,युवाओं, बुजुर्गों व ब्याह कर आई बहुओं को एक अजीबोगरीब व रहस्मयी बीमारी से लड़ रहे ग्रामीणों को देखा तो उनका ह्रदय द्रवित हो उठा। उन्होंने गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के पास जाकर उनसे बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि आपको इस बीमारी से निजात दिलाने में वानर सेना की टीम हर संभव मदद करेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि इस अजीबोगरीब बीमारी से हम सब पिछले पंद्रह बीस सालों से लड़ रहे हैं हम सब व हमारे बच्चे जिनको इस उम्र में पढ़ाई व खेलकूद करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए उस उम्र में ये सब अपने आप को बाहरी दुनिया से अलग रखे हुए हैं और अपनी ज़िंदगी जीने को हम सब मजबूर हैं।
गंभीर बीमारी से ग्रसित ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान के प्रयास से कई बार जौनपुर व वाराणसी से डॉक्टरों की टीम आई और पानी व ब्लड का सैम्पल लेकर गई और आज तक कोई रिपोर्ट नहीं आई। क्षेत्र की जनप्रतिनिधि पूर्व विधायक सुषमा पटेल भी आई और इस बीमारी से निजात दिलाने का आश्वासन देकर चली गई और तब से आज तक हम सब ऐसे ही अपनी अजीबोगरीब बीमारी से लड़ रहे हैं और हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है अब हम सब कैमरे व नेताओं के सामने आने से भी डरने लगे हैं कि अब हम सब इस बीमारी से कभी निजात नहीं मिलेगा। इस गंभीर बीमारी से औरों की तरह नहीं जी पा रहे हैं और न ही हमारे बच्चे। आश्चर्य तब हुआ जब गांव में एक एक परिवार के घरों में पहुंचे तो देखा कि एक ही परिवार में कोई दो तो कोई तीन इस गंभीर बीमारी से लड़ते हुए अपनी ज़िंदगी जी रहा है। जिनमें बच्चों जैसे दिखाने वाले युवक युवतियां और बुजुर्ग महिला व पुरुष शामिल हैं। और परिवार के लोगों को नहीं है। एक युवती जो बीस साल की है वो इस गंभीर बीमारी में बिस्तर पकड़े हुए है इसी तरह बाइस साल के युवा पीढ़ी भी इस गंभीर बीमारी से अछूते नहीं रहे।
ग्रामीणों से जब इसके बारे में पूंछा गया कि क्या यह बीमारी जन्म से है या जन्म के बाद तो उन्होंने बताया कि यह गंभीर बीमारी हमारे बच्चों को जन्म के कुछ साल बाद हुआ और गांव के बच्चे युवा व बुजुर्ग महिला इस गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गए हैं जो यह बीमारी पंद्रह से बीस दिनों में अपना काम शुरू कर देती है। गांव के बच्चों, युवाओं,युवतियों, बुजुर्ग के पैर हाथ अजीबोगरीब तरह से मुड़े हुए और ऐंठा हुआ है। उन्होंने बताया कि दूसरे गांव से ब्याह कर आई कुछ बहुओं को भी यह बीमारी अपनी चपेट में ले रहा है।
इस अजीबोगरीब व रहस्मयी बीमारी से ग्रसित ग्रामीणों को उनके मन में आशा और विश्वास का उम्मीद जगाते हुए वानर सेना के सक्रिय सदस्य शैलेंद्र साहू ने कहा कि आप सबको इस गंभीर बीमारी से निजात दिलाने के लिए वानर सेना प्रमुख अजीत प्रताप सिंह को भेजा जाएगा जो आपको इससे निजात दिलाने में हम और हमारी वानर सेना पूरी सहायता प्रदान करेगी। जब शैलेंद्र साहू ने वानर सेना प्रमुख व समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक अजीत सिंह को ग्रामीणों की यह गंभीर बीमारी से अवगत कराया तो उन्होंने तत्काल आने ब्लॉग से इस समस्या को वानर सेना से साझा किया। वहीं कुछ ही घंटे में वानर सेना की टीम उक्त ग्रामीणों को गंभीर बीमारी से निजात दिलाने में अपने अपने स्तर से जुट गए और मामले को संज्ञान में लेते हुए वानर सेना डॉ गरिमा सिंह ने उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को इससे अवगत कराया। वहीं दानिश अंसारी मंत्री ने तत्काल जौनपुर के सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह से बातचीत कर टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know