*दिनांक* 24/06/2022 विकास कुमार निषाद ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट जलालपुर अंबेडकर नगर । जहां स्वास्थ्य विभाग को लेकर सरकार संक्रिय एवं सजग है.. वहीं कुछ अधिकारी अपनी लापरवाही से स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को पलीता लगा रहे हैं... यह मामला अरई गांव का है,
लगभग दो दशक पहले बना उप स्वास्थ्य केंद्र आज जर्जर, खंडहर और उसका परिसर जंगल बन चुका है,
संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं... इस बदहाली के कारण गांव वालों को प्राथमिक उपचार के लिए जलालपुर महिला हॉस्पिटल या सीएचसी नगपुर जाना पड़ता है... आरएसएस (RSS) के संक्रिय कार्यकर्ता एवं समाजसेवी संदीप यादव जी के द्वारा निरंतर उप स्वास्थ्य केंद्र को लेकर आवाज उठाया जाता रहा है... बार-बार शिकायत के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्वास्थ्य सेवाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं... जबकि वहीं माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी ग्राउंड जीरो पर स्वयं निरीक्षण करने जा रहे हैं... फिर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से बेखबर हैं... यह मामला अत्यंत गंभीर है... संदीप यादव जी के सूचना पर अचानक औचक निरीक्षण करने भाजपा नेत्री किरण पांडेय जी पहुंची तो वह भी यह जंगलराज देख दंग रह गई, उन्होंने समस्त ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मैं जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ- साथ माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी से बात करके, उप स्वास्थ्य केंद्र के पुनर्निर्माण एवं स्वास्थ्य सेवाओं को पुनः सुचारू रूप से शुरू करने के लिए प्रार्थना पत्र भी दूंगी, और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग भी करूंगी,अधिकारियों की लापरवाही के कारण पांच गांव के लोग स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित होने पर मजबूर हैं... संदीप यादव ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र सरकारी स्वास्थ्य विभाग का जमीनी स्तर का स्वास्थ्य व्यवस्था है, एक उप स्वास्थ्य केंद्र 3-4 गांवों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है..आजकल स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष पद समाप्त कर दिया गया है और (एनआरएचएम) के तहत अब प्रत्येक उपकेंद्र में दो स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला (एएनएम) की तैनाती है.. एएनएम समुदाय को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करती हैं... प्रत्येक उपकेंद्र में 3000 से 5000 की आबादी शामिल है... उप केंद्र के कार्यों में मातृ एवं शिशु, स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं, टीकाकरण सेवाएं, सुरक्षित गर्भपात, सुरक्षित पेयजल और बुनियादी स्वच्छता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के कार्यान्वयन सहित परिवार नियोजन सेवाएं, सर्वेक्षण और डेटा संग्रह है और समुदाय की आवश्यकता का मूल्यांकन (CNA) भी उप केंद्र के कार्यों में शामिल है... मौके पर अनुराग श्रीवास्तव, विकास निषाद,आशु आर्या, पंकज, अशोक चौधरी, आदि लोग मौजूद रहे..

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने