जौनपुर। बोर्ड परीक्ष में तिवारी कोचिंग क्लासेस के छात्रों का रहा बोल-बाला

    इंटरमीडिएट की काजल यादव बनी कालेज टॉपर

बदलापुर,जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परीणाम शनिवार को जारी कर द‍िया गया। जिले में रिजल्ट 85.31 प्रतिशत रहा। रिजल्ट में छात्राओं का दबदबा रहा। परीक्षा में 82.51 प्रतिशत छात्र सफल हुए, जबकि छात्राओं का प्रतिशत 88.06 रहा। शनिवार को रिजल्ट घोषित होते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे। बदलापुर तहसील क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार मे संचालित तिवारी कोचिंग क्लासेस का दबदबा एक बार फिर यूपी बोर्ड के रिजल्ट में कायम रहा। बताते चले कि कोचिंग की इंटरमीडिएट की छात्रा काजल यादव ने 85% अंक हासिल कर अपने कालेज श्री बजरंग इंटर कॉलेज घनश्यामपुर की टॉपर रही। वही अभिनव मिश्रा 82% एवं योगेश यादव 81% अंक हासिल किया। हाईस्कूल की परीक्षा में इस कोचिंग क्लासेस के छात्र दिव्यांश उपाध्याय 90%, नैन्सी उपाध्याय 87%, स्वाति यादव 86%, मानसी पाल 83% अंक हासिल किया। कोचिंग के डायरेक्टर नीरज तिवारी ने सभी सफल छात्रो को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की। कोचिंग के डायरेक्टर ने बताया कि हमारा प्रयास रहता है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकुद और योग के क्षेत्र में भी जागरुक किया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह कोचिंग और अच्छा रिजल्ट जनपद को देगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने