औरैया // उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 16 जून से पहले आने की संभावना है, इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है सूत्रों के अनुसार इस बार परीक्षार्थियों के रिजल्ट ई-मेल पर भेजे जाएंगे जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं स्कूलों से जानकारी जुटायी जा रही है जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रशेखर मालवीय ने बताया कि 71 प्रतिशत स्कूलों ने पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की डाटा फीड किया है लापरवाही बरतने वाले विद्यालयों को कड़ी चेतावनी जारी की गई है 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित होने हैं बोर्ड ने इस बार परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट के अलावा छात्रों को उनकी ई-मेल पर भेजने की व्यवस्था अपनाने की बात कही है दो दिन में शत प्रतिशत कार्यों को पूर्ण कराना है लापरवाह रवैया अपनाने वाले स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
औरैया :- इस बार बोर्ड परीक्षार्थियों के रिजल्ट ई-मेल पर भी भेजने की तैयारी में जुटा।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know