न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही:- पेंशनर समाज उपशाखा पिंडवाड़ा के अध्यक्ष श्री वागेद्र कुमार रावल की अध्यक्षता एवं श्री जय शंकर जी व्यास की संरक्षकता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। आज की बैठक में एच.डी.एफ.सी. शाखा पिंडवाड़ा के मैनेजर श्री नरेंद्रसिंहजी ने बैठक में शिरकत कर पेंशनर समाज को बैंक संबंधी समस्त प्रक्रिया से अवगत कराया घर बैठे सारी सुविधाएं सरल-सहज रूप में उपलब्ध करवाने के प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए मात्र नगद निकासी या नगद जमा हेतु ही बैंक में आना पड़ सकता है, बाकी सारी सुविधाएं घर बैठे ही मिल सकती है। ऋण एवं जमा संबंधित समस्त ब्याज दरों से भी अवगत कराया।
इसी कड़ी में उप कोषागार पिंडवाड़ा के अधिकारी श्री सुरेश जी बैठक में पधारे तथा पेंशनर एवं फैमिली पेंशन से संबंधित समस्त समस्याओं के समाधान का पूर्ण आश्वासन दिया तथा कभी भी कोई भी सदस्य उप ट्रेजरी में आकर के मिल सकते हैं ऐसा आश्वासन दिया।
*गत 31 मई को सेवानिवृत्त हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री भंवरलालजी पुरोहित का बैठक में साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन प्रकट किया गया*
सर्वसम्मति से बैठक व्यवस्था को हाॅल में सुव्यवस्थित करने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। तथा इसका उत्तरदायित्व श्री सोहनजी जींगर एवं गोपालजी छिपा को दिया गया।
इस माह श्री मोहब्बत सिंहजी,श्री कल्याण सिंह जी एवं श्री मदन सिंहजी का जन्म दिवस होने पर उन्हें पैंशनर समाज की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित कर निरोगी दीर्घायु की कामना की गई,इनके द्वारा समस्त पैंशनर समाज के लिए मिष्ठान युक्त अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
*अंत में संरक्षक एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा मोमबत्ती जलाकर पिछले दिनों दिवंगत हुए श्री ईश्वर लाल जी एवं श्री दिनेश्वरजी पुरोहित को दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि देकर आज की बैठक का विसर्जन किया गया।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know