*खाद्यान्न वितरण की सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी परिवहन व्यवस्था का मा॰ विधायक बलरामपुर सदर ने किया शुभारंभ*
दिनांक - 21 जून 2022
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को पारदर्शी, सरल एवं मितव्ययी बनाए जाने के उद्देश्य से महत्वकांक्षी योजना सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी परिवहन व्यवस्था का शुभारंभ मा॰ विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम जी द्वारा भारतीय खाद्य निगम डिपो सिरसिया से खाद्यान्न उठान गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया गया। सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी परिवहन व्यवस्था के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम डिपो से उठान कर सीधे उचित विक्रेताओं को खाद्यान्न पहुंचाया जाएगा। इससे पहले भारतीय खाद्य निगम डिपो से खाद्यान्न की आपूर्ति विपणन शाखा के ब्लॉक गोदाम पर की जाती थी तथा इसके पश्चात ब्लॉक गोदाम से उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न दिया जाता था। सिंगल स्टेज डोर डिलीवरी डिलीवरी व्यवस्था लागू हो जाने के बाद उचित दर विक्रेताओं को त्वरित एवं पूर्ण मात्रा में खाद्यान्न की प्राप्ति होगी।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह, डिप्टी आरएमओ नरेंद्र कुमार तिवारी, सभी पूर्ति निरीक्षक, जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know