*फर्जी वीजा व पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अयोध्या*
विदेशों में नौकरी का झांसा देकर फर्जी वीजा व पासपोर्ट बनाने वाले गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पटरंगा पुलिस को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के निर्देशन पर अपराधियों की धरपकड़ का अभियान जारी है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रुदौली के नेतृत्व में पटरंगा थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ थाना पटरंगा पटरंगा गांव के पास से नौकरी देने के झांसा के नाम पर फर्जी वीजा व पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 06 पासपोर्ट, विभिन्न ट्रेवल्स कंपनियों के 10 विजिटिंग कार्ड, गल्फ ट्रैवल एजेंसी के 14 स्टीकर,दो मोबाइल, व 2220 रूपये नगद बरामद हुये।
पुलिस के पूछताछ में पता चला कि भोले भाले लोगों नौकरी का झांसा देकर दूसरे खाते में पैसा मंगवाते थे और उनको फर्जी वीजा और पासपोर्ट देखकर एयरपोर्ट भेजते थे फर्जी होने के कारण लोग एयरपोर्ट से वापस आ जाते थे। यह लोग अपनी पहचान छुपाकर दिल्ली मुंबई से कार्य करते थे और समय-समय से आजमगढ़ लखनऊ अयोध्या आया जाया करते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ के फरहान शेख पुत्र फैजान अहमद के रूप में हुई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know