जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, ड्रोन कैमरे की मदद से अराजक तत्वों पर होगी नजर
प्रतापगढ़: जनपद में बीते सप्ताह जुमे की नमाज के दिन प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर हिंसा का दौर चला था. ऐसे में शासन के आदेश पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किये हैं. शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सतर्क प्रतापगढ़ पुलिस की टीम कुल 22 थाना क्षेत्र की बाजार सहित विभिन्न संवेदनशील इलाकों की निगरानी के लिए 23 ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करेगी. अराजक तत्वों पर ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रखी जाएगी.
पुलिस विभाग की सर्विलांस टीम संदिग्ध अराजक तत्वों के मोबाइल नंबर पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया से लेकर ग्रामीण इलाकों की बाजारों के साथ ही नगर क्षेत्र के संदिग्ध मोहल्लों में पुलिस की अलग-अलग टीम सादे कपड़ो में लोगों की करतूतों पर नजर रखे हुए है.
*पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल* ने बताया कि, शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर विभागीय अधिकारियों से संवाद के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है. किसी भी प्रकार से अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know