बच्चों की पड़ाई के साथ साथ बच्चों की छोटी-छोटी ख़्वाहिशों का भी ध्यान रख रही है ईएमसीटी की टीम
ईएमसीटी ( एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट) की टीम लगातार प्रयास कर रही है की बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अच्छा जीवन और भोजन भी मिलता रहे।
संस्था की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया की
बात छोटी सी है जब हम अपने बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करते है तो ईएमसीटी की ज्ञान शाला के बच्चों की क्यूँ नहीं कुछ दिनो पूर्व बच्चों ने आम खाने की इच्छा व्यक्त की थी बच्चों को आम बहुत पसंद है। जब वो अपने गाँव जाते है तब ही दिल खोल कर आम खाते है लेकिन शहर में बच्चे वंचित हो जाते है। यही सोच कर क़रीब तीस किलो आम का प्रबंध किया गया और बच्चों को खिलाया गया, इनकी छोटी छोटी से ख़ुशियाँ बहुत महत्व पूर्ण है। हमारी टीम पूरी कोशिश करती है कि कम से कम छोटी छोटी ख़ुशियाँ तो हम बच्चों को दे सके।
ईएमसीटी की सदस्य शक्ति शुक्ला ने बताया कि आज ज्ञान शाला में खुले में बच्चों को थोड़ा व्यायाम और कसरत करवाया गया बच्चों ने आज खूब मस्ती करी। बच्चों ने बहुत चाव से आम का आनंद लिया। इस दौरान टीम के सदस्य गौरव चौधरी , संजीब हल्देर , दिनेश कुमार उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know