जौनपुर। महिला के घर पहुंच कर तहसीलदार ने दी भूमि पट्टे की कॉपी
बदलापुर, जौनपुर। तहसील की तहसीलदार मृदुला दुबे ने धनियामऊ गांव की एक दिव्यांग महिला के घर पहुंचकर मंगलवार को आवासीय पट्टा की नकल सौपी। भूमि पट्टा की कॉपी पाते ही दिव्यांग महिला की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। बतातें चलें कि धनियामऊ गांव की जुगनू केवट पुत्री राम अवध केवट दिव्यांग महिला है। वह धनियामऊ में किराए के मकान में रह रही है। दिव्यांग होने के कारण माली हालात भी ठीक नहीं है। महिला जुगनू ने जनसुनवाई पोर्टल पर आवास निर्माण के लिए भूमि की मांग एक शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से की थी। प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार मृदुला दुबे ने राजस्व निरीक्षक के माध्यम से इसकी जांच कराई। जांच में महिला वास्तव में आवासीय पट्टा के लिए पात्र पायी गई। तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक से पत्रावली तैयार करवाने के बाद मंगलवार को राजस्व निरीक्षक के साथ उसके घर पहुंच कर पट्टे की नकल सौंप दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know