जौनपुर। दूसरों को जीवनदान देता है रक्तदान जरूर करें रक्तदान
रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है- प्रिंशु
हमारा दिया हुआ रक्त किसी न किसी की जिंदगी को बचाता है- डीएम
जौनपुर। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर अमर उजाला, रेड क्रॉस सोसाइटी, लायन्स क्लब मेन, जेसीज क्लब, प्राथमिक शिक्षक संघ, उद्योग व्यापार मण्डल, जे0सी0आई0 चेतना, अतुल्य वेलफेयर सो. सखी वेलफेयर के संयुक्त तत्वाधान में और पुलिस विभाग के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए भवन ब्लड बैंक, लाइन बाजार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सदस्य विधानसभा परिषद बृजेश सिंह, प्रिंशु एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा फीता काटकर किया गया। सदस्य विधान सभा परिषद ने कहा कि रक्तदान को लेकर आम जनमानस में कई भ्रांतियां हैं, उन्हें भय है कि रक्तदान करने से कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिन्हें बृहद पैमाने पर जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया जाए, उन्हें बताया जाए कि रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि लाभ ही होता है। उन्होंने कहा कि जनपद जौनपुर बड़ा जिला है फिर भी यहां पर ब्लड यूनिट की कमी रहती है। जिसके लिए उन्होंने जनपद के सभी एनजीओ, शिक्षकों, व्यापारी संगठनों सहित अन्य संगठनों को आगे आने का आह्वान किया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने रक्तदान के फायदे बताते हुए सभी को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमारा दिया हुआ रक्त किसी न किसी की जिंदगी को बचाता है। उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट के बाद समय से इलाज एवं खून की अत्यंत आवश्यकता होती है, इसलिए पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रशिक्षित क्या जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में रेड क्रॉस के द्वारा एक नया ब्लड बैंक बनाया जा रहा है जो जल्द ही जनता की सेवा में सुपुर्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन करने का उद्देश्य यही है कि किसी भी व्यक्ति की खून की कमी के कारण मृत्यु न हो पाए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वालों का नाम, ब्लड ग्रुप का मोबाइल नंबर की सूची बनाकर एनआईसी की वेबसाइट पर डाल दिया जाए। जिससे आवश्यकता पड़ने पर उनसे संपर्क कर रक्तदान कराया जा सके। आई.एम.ए. के अध्यक्ष डॉ एनके सिंह के द्वारा रक्तदान करने आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा द्वारा किया गया। पुलिस विभाग के सिपाहियों ने भी रक्तदान किया, कुल 51 यूनिट रक्तदान हुआ, सभी रक्तदान करने वाले लोगो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ0 संजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी डॉ0 मनोज वत्स, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ अंकुर शुक्ला, डा ए ए जाफरी, लायन्स क्लब मेन अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता, जेसीज चेतना क्लब अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव, जेसीज क्लब से रमेश श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह, बेसिक शिक्षक यूटा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अतुल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष उर्वर्शी सिंह, नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव, सखी वेलफेयर अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, ब्राहमण चेतना समिति से रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, भारत विकास परिषद से अतुल जायसवाल, प्रधानाचार्य डा0 सुभाष सिंह, सलमान शेख, सोनी जायसवाल अशवनी सिंह, जीहशम मुफ्ती, नीरज शाह आदि उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know