मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। शिक्षा मित्र ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी पर लीपापोती का लगाया आरोप
मुंगरबादशाहपुर,जौनपुर। विकासखण्ड के गांव हलऊ का पूरा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षा मित्र हिमकर पाण्डेय ने दिनांक 21 /04 /2022 को आईजीआरएस शिकायत संख्या 40019422019668 पर शिकायत दर्ज कराया था। हिमकर पाण्डेय शिक्षामित्र ने आरोप लगाया है कि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी पर जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत की जांच का निर्देश देकर शिकायत को निक्षेपित कर न्याय का गला घोंटने का कार्य किया गया है पीड़ित ने जांच कराने एवं दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। 1-कक्ष निरीक्षण के रूप में प्रार्थी की ड्यूटी 7 मार्च से 13 मार्च 2019 तक तीन सहायक अध्यापक के होने के बाद भी पूर्व माध्यमिक विद्यालय हलऊ का पूरा में लगाना। 2-प्रार्थी का कार्य दिवस 31/03 /2019 को बीएलओ के रहने के बावजूद भी शिक्षा मित्र का उपस्थित होना अनिवार्य बताया जाना। 3-20 /08 /2018 को न्याय पंचायत समन्वयक सोहांसा फोन के द्वारा जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जौनपुर के बिना पत्रांक से शिक्षा मित्रों का स्थानांतरण न्याय पंचायत सोहांसा में ही किसी विद्यालय में ही कराया जाना।
शासन का स्पष्ट निर्देश शिक्षा मित्र को प्रभारी प्रधानाध्यापक के दायित्व का निर्वहन न कराया जाय के बाद भी प्रार्थी को दिनांक 19 से 22 जनवरी 2019 तथा 9 और 22 फरवरी 2019 एवं 15, 16 मार्च 2019 ओर 18 /10 /2019 एवं 26 /02 /2020 को समस्त शिक्षक अवकाश पर 26 /02 /2020 को शिक्षा मित्र हिमकर पाण्डेय निष्ठा ट्रेनिंग में थे और 02 /11 /2020 को तीनों अध्यापक विद्यालय में उपस्थित ही नही थे। मात्र हिमकर पाण्डेय शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय हलऊ का पूरा में उपस्थित थे। पीड़ित का आरोप है कि पत्रांक शि0 प्र0 /63 /2022 - 23 दिनांक 06 /05 /2022 शिकायत संख्या 40019422019668 दिनांक 21 /04 /2022 के निस्तारण में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जौनपुर ने अपने आख्या में जिलाधिकारी जौनपुर को आख्या के माध्यम से अवगत कराया है कि शिकायतकर्ता द्वारा एक ही प्रकरण से दो आख्या लगाए जाने के संबंध में में शिकायत की गयी है और उक्त के संबंध में अवगत कराया है कि खण्ड शिक्षाधिकारी मुंगरा बादशाहपुर को निर्देशित किया गया है कि विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर शिकायत कर्ता से वार्ता कर शिकायत का निस्तारण नियमानुसार कराना सुनिश्चित करें। यह कह कर शिकायत को निक्षेपित करने का आग्रह भी जिलाधिकारी जौनपुर से कर दिए। इसके बाद दिनांक 18 /05 /2022 को फीडबैक के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर न्याय कराने की गुहार लगाई जिसके क्रम में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को जांच करा कर आख्या प्रस्तुत करने का आदेश हुआ लेकिन फिर वही पुराना फर्जी जांच आख्या 6/05 /2022 वाली आख्या प्रस्तुत कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर द्वारा न्याय का गला घोंटने का कार्य किया। हिमकर पाण्डेय का कहना है कि अब न्यायालय की शरण में जाने के लिए बाध्य है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know