मछलीशहर/जौनपुर। बकाये पर कटी लाइन को जोड़ने पर मुकदमा दर्ज
मछलीशहर। बिजली बिल में ब्याज माफी योजना की अंतिम तिथि 30 जून है बावजूद इसके बकायेदार उपभोक्ताओं द्वारा बकाया बिल जमा करने की संख्या कम है जिस पर ऊर्जा प्रबन्धन सख्त है जिसके कारण बकाये पर बिजली काटने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। चेकिंग अभियान के तहत मछलीशहर एसडीओ अमर सिंह पटेल, जे.ई. अभिषेक केसरवानी व लाइन स्टाफ की टीम के द्वारा मछलीशहर कस्बे के मोहल्ला कजियाना, कोतवाली व बाउली में चेकिंग किया गया तथा पूर्व में बकाये पर काटी गई लाइन को अवैध रूप से जोड़कर चलाते पाए जाने पर 2 लोगों के विरुद्ध धारा 138 बी. तथा मीटर बाईपास व डायरेक्ट कटिया से बिजली चोरी करने वाले तीन बिजली चोरों पर धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। उपरोक्त चेकिंग टीम में जे.एम.टी. संजय , लाइनमैन रमाकांत, ज्ञानेन्द्र, फ़िरोज़, हुबलाल, राजेश, सुनील, विजय आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know