औरैया // बुधवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ने ऐरवाकटरा ब्लाक की चार पंचायतों का निरीक्षण किया खामियां मिलने पर प्रधानों और सचिवों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप वर्मा ने बुधवार को ऐरवाकटरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत एरवाटिकुर का निरीक्षण किया यहां सामुदायिक शौचालय बंद मिला केयर टेकर की नियुक्ति न होने की जानकारी मिली। शौचालय के गड्ढे भी दुरुस्त नहीं मिले ग्राम पंचायत नगला वैश्य में पंचायत भवन परिसर में गंदगी मिली निर्देशों के बाद भी फर्नीचर, कंप्यूटर आदि सामग्री नहीं खरीदी गई ग्राम पंचायत दोबामाफी के पंचायत भवन के मीटिंग हाल में मौरंग, गिट्टी और सीमेंट आदि सामग्री पड़ी मिली पंचायत भवन के कमरों में सीएफएल, पंखे आदि की व्यवस्था नहीं मिली पंचायत भवन के शौचालय का निर्माण भी अधूरा है पंचायत भवन के लिए कंप्यूटर, फर्नीचर आदि नहीं खरीदा गया ग्राम पंचायत शेखूपुर में सामुदायिक शौचालय की टोटियां टूटीं मिलीं खामियां मिलने पर नाराजगी जताते हुए प्रधानों और पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है डीपीआरओ ने बताया कि अधूरे काम जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं, हीलाहवाली पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
औरैया :- ऐरवाकटरा ब्लाक की चार ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव को नोटिस जारी कर माँगा गया स्पष्टीकरण।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know