*यातायात पुलिस जनपद अयोध्या.*
*अयोध्या धाम क्षेत्र में वाहन संचालन हेतु रुट व्यवस्था*
*मा० मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार का जनपद अयोध्या में प्रस्तावित भ्रमण / दर्शन पूजन कार्यक्रम के अवसर पर दिनांक 01.06.2022 को य प्रातः* *06.00 से निम्न यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।*
*1.* अयोध्या धाम क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु शासन द्वारा जारी कोविड़ 19 से बचाव के निर्देशों का पालन करेगें व बिना मास्क श्रृद्धालुओं का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
*2.* अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन / आटो विक्रम वाहनो का गुप्ता होटल से प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा व महोबरा चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा, बालू घाट वैरियर होते हुए सासकेत बैरियर तक ही जायेगें उसी रास्ते अयोध्या शहर ही तरफ जायेगें।
*3.* अयोध्या धाम में निवास करने वाले लोग परिक्रमा मार्ग के रास्ते गैस गोदाम, चकतीर्थ व महोबरा होते हुए अपने गनतव्य को जायेगें।
*4.* गोण्डा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को लकडमंडी से हाइवे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
*5.* बाह्य जनपदो से आने वाले सभी प्रकार के वाहन साकेत पेट्रोल पम्प वैरियर तक ही आयेंगे
*6.* बन्धा तिराहा (नयाघाट) से अन्दर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
*7.* नयाघाट से अयोध्या शहर की तरफ आने वाले आटो विक्रम साकेत पम्प बैरियर, बालूघाट बैरियर, रामघाट चौराहा, आशिफबाग, महोबरा चौराहा, गुप्ता होटल से जायेगें।
*8.* साकेत बैरियर से नयाघाट की तरफ आने वाले वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
*9.* दीनबन्धु से छोटी छावनी की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
*10.* रामघाट चौराहे से हनुमानगढी की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
*नोट- उपरोक्त यातायात व्यवस्था आवश्यक सेवाओं पर लागू नहीं होगी।*
*प्रभारी निरीक्षक यातायात* *जनपद अयोध्या*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know